Ranchi : आज दिनांक 24 नवम्बर को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखण्ड का Annual General Meeting का आयोजन होटल ग्रीन होराइजन रांची में झारखण्ड स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष हांसी मानस सिन्हा , सचिव सेन्साई हेजाज एसदक के अध्यक्षा में आयोजन किया गया. जिसमे झारखण्ड के विभिन्न जिलों के कराटे एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारियों ने भाग लिए.
रांची जिला से रंजीत मेहता, विमलदीप लाल, खूंटी से हेजाज एसदक, हरीश कुमार, धनबाद से राजेश कुमार, मोहम्मद इस्लाम, बोकारो से शेख मोहम्मद नसीमुद्दीन, गुमला से शादाब खान, लोहरदगा से जग नंदन पौराणिक, रामगढ़ से नरेंद्र सिन्हा, शशि पांडे, हजारीबाग से उदय कुमार, चाइबासा से पंकज कुमार सिंह ने भाग लिया.
आज के मीटिंग में झारखण्ड में कराटे को डेवलेपमेंट के विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा हुआ. एवम् 2025 में होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार किया गया. जिसमें कराटे कैम्प, चैंपियनशिप, प्रत्येक जिला में कराटे का विकास पर चर्चा हुआ.
साथ ही साथ सब जूनियर स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन रांची में करने पर सहमति बनी. जो कि 7 एवम् 8 दिसम्बर को होगा. इस मिटिंग में स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन के सीईओ सेंसाई के. के. सिंह जी उपस्थिति हुए एवम् कराटे के विकास से सम्बंधित अपनी राय को मीटिंग में रखे.