अग्रवाल सभा का चुनाव 28 जुलाई को अग्रसेन भवन में, 38 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

यूटिलिटी

रांची : अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आम सभा एवं नए सत्र- 2024- 26 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव 28 जुलाई को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा.चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल एवं सह निर्वाचन पदाधिकारी अशोक कुमार नारसरिया ने बताया कि 28 जुलाई को अग्रवाल सभा के नये सत्र के चुनाव हेतु कुल 43  प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा था. नामांकन पत्र वापसी लेने की अंतिम तिथि आज 20 जुलाई था. 43 प्रत्याशियों मे से पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है.

अब कुल 38 प्रत्याशी चुनाव हेतु मैदान मे रह गए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव में 38 उम्मीदवार अजय कुमार खेतान, अजय कुमार डीडवानिया, अमर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अशोक कुमार लाठ, आकाश अग्रवाल, आनंद जालान, आलोक अग्रवाल, कन्हैयालाल भरतिया, कमल खेतावत, किशन अग्रवाल, किशन कुमार पोद्दार, कौशल कुमार राजगढ़िया, जितेश अग्रवाल, नंदकिशोर आर्या, नरेश कुमार बंका, निर्मल कुमार बुधिया, प्रमोद कुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार बगड़िया, विनोद कुमार टिबडेवाल, विजय कुमार खोवाल, मनीष लोधा, मनीष कुमार टाटियां, मनोज कुमार चौधरी, मनोज कुमार ढांढनिया, मुकेश कुमार जाजोदिया, राजकुमार मित्तल, रमाशंकर बगड़िया, विकास अग्रवाल, विशाल पाड़िया, शिवकुमार भावसिंहका, संजय कुमार बजाज, संजय सर्राफ, सज्जन कुमार पाड़िया, सुनील केडिया, सुनील कुमार पोद्दार, सुरेश कुमार चौधरी, सुरेश कुमार पोद्दार, अग्रवाल सभा के चुनाव हेतु मैदान में रह गये है.

सभी 38 प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. तथा कुल 2455 मतदाता अग्रवाल सभा के नये सत्र- 2024-26 के लिए 31 कार्यकारिणी सदस्यों चयन करेंगे. मतदाताओं द्वारा 31 सदस्यों को मत देना अनिवार्य होगा. अग्रवाल सभा का चुनाव हेतु मतदान 28 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4 बजे तक अग्रसेन भवन में होगा. यह जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *