![](https://scontent.fpat1-2.fna.fbcdn.net/v/t39.30808-6/473599623_482351611568324_8374687485332897746_n.jpg?stp=dst-jpg_p180x540_tt6&_nc_cat=102&ccb=1-7&_nc_sid=127cfc&_nc_ohc=m4CngN-DiWYQ7kNvgFNBlEG&_nc_zt=23&_nc_ht=scontent.fpat1-2.fna&_nc_gid=AmexI2CogprdmSk9ieme1de&oh=00_AYB3hxZIgiyvjDIw4rVoKVcxmubFWnvrw3l1-btK_Lqkeg&oe=678C2338)
लोहरदगा : लोहरदगा जिला के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू बस स्टैंड में मंगलवार को दिनदहाड़े गोली चलने का मामला प्रकाश में आया है. पूर्व पंचायत समिति सदस्य संतोष मांझी उर्फ मंगलू के गवाह को मारने आये दो अपराधियों में एक अपराधी के हाथों चली गोली से दूसरा अपराधी गंभीर रूप से घायल हो गया है. दूसरे अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ते हुए जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया है. गोली दूसरे अपराधी की कनपटी में लगीं हैं तथा रांची रिम्स में जीवन और मौत से लड़ रहा है. पुलिस पकड़े गए अपराधी से पुछताछ कर रहीं हैं. अपराधियों के पास से दो लोडेड नाइन एमएम पिस्टल तथा एक खोखा बरामद किया है.
बताया जाता है कि चार फरवरी 2024 को कुड़ू के पूर्व पंचायत समिति सदस्य (पंसस) संतोष मांझी उर्फ मंगलू की कुड़ू बाजारटांड़ में गोली मारकर हत्या कर दिया गया था. घटना में शामिल सभी अपराधी जमानत पर बाहर निकले हुए हैं तथा घटना में शामिल अपराधियों का लोहरदगा न्यायालय में ट्रायल चल रहा है. इसी मामले में संतोष हत्याकांड के गवाह मृतक संतोष मांझी उर्फ मंगलू का भाई संतु पासवान कि गवाही होने वालीं है. मंगलवार को दो अपराधी एक अपाची बाइक में सवार होकर बस स्टैंड पहुंचे तथा गवाह संतु पासवान को लक्ष्य करके गोली चला दी. लेकिन पिस्टल में मिस फायर हो गया इसके बाद दूसरे
अपराधी ने दूसरी तरफ से फायर किया जो गोली दूसरी तरफ खड़े अपराधी के कनपटी में जा लगी. गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गया तथा ग्रामीणों ने दूसरे अपराधी कुड़ू ब्लाक मोड़ निवासी रफीक अंसारी के पुत्र एनामुल अंसारी उर्फ मंगरा को पकड़ लिया तथा जमकर पिटाई कर दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधी एनामुल को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया तथा गोली लगने से घायल रांची के अपराधी को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया, पुलिस के समझाने के बाद दो घंटे बाद सड़क जाम हटा लिया गया.