पांच महीने बाद धनबाद सांसद की अध्यक्षता में दिशा की समीक्षा बैठक सम्पन्न

धनबाद

धनबाद : स्थानीय सांसद पीएन सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को धनबाद समाहरणालय में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक समपन्न हुई. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार का पोर्टल नहीं खुलने पर सांसद ने उपायुक्त वरुण रंजन के सामने नाराजगी जाहिर की. साथ ही उन्होंने समय पर क्षेत्र जलापूर्ति और सड़क निर्माण कार्यों को पूरा कर लेने का भी निर्देश दिया.

सभी विभागों की विकास योजना की समीक्षा और उसपर चर्चा की गई

पांच महीने बाद आज धनबाद समाहरणालय में हुई दिशा की बैठक में सड़क निर्माण, जलापूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सभी विभागों की विकास योजना की समीक्षा और उसपर चर्चा की गई. इस दौरान सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने गांव को भारत सरकार के पोर्टल से जोड़ने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गावो में भारत सरकार का पोर्टल नहीं खुल रहा है, जिसकी समय अवधि भी अब समाप्त हो चुकी है. इस वजह से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ यहां के ग्रामीण नहीं उठा पा रहे हैं. इसपर उपायुक्त के तरफ से उन्हें जवाब मिला कि जिले के 12 पंचायतों को पोर्टल से जोड़ा गया है.

बैठक में मुख्य रूप से जलापूर्ति और सड़क निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई

धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से जलापूर्ति और सड़क निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी विभागों की विकास योजना पर समीक्षा की गई. चर्चा के उपरांत सम्बंधित सभी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पिछली बार की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई थी उससे संबंधित करीब 75 फीसदी कार्यों का निराकरण कर लिया गया है. बाकी पर कार्य जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *