रांची : हनोई, वियतनाम में 4 से 12 मार्च तक होनेवाली एएफसी अंडर 20 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड के कुल 07 महिला फुटबालरों को जगह मिली है. जिसमें अंजली, अष्टम उरांव, पूर्णिमा कुमारी, नीतू, सुनीता मुंडा, सुमति, अनीता शामिल की गयी हैं. इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजिनी लकड़ा, उपनिदेशक साझा देव शंकर दास, झारखंड फुटबॉल संघ के पदाधिकारी खेल प्रशिक्षकों एवं राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी.