Advocate Council

अधिवक्ता परिषद ने स्थापना दिवस पखवाड़ा सह गोष्ठी का आयोजन किया

राँची

अधिवक्ता परिषद् झारखंड के तत्वावधान में रांची महानगर इकाई द्वारा स्थापना दिवस पखवाड़ा सह गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम छोटानागपुर विधि महाविद्यालय, नामकुम, रांची में किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से प्रांत संघ चालक ने सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में सकारात्मक सोच की कमी नहीं है, जरूरत है उनको साकार करने की. जिसमें अधिवक्ताओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है, जोकि देश को गढ़ने और सकारात्मक मार्गदर्शन देने का कार्य करते है.

अधिवक्ता परिषद एक सशक्त संगठन है

मुख्य वक्ता डॉ. विजय कुमार सिंह, कुल सचिव सरला बिरला विश्व विद्यालय के द्वारा आज की कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि शिक्षा का भारतीयकरण बहुत जरूरी है जिसमें संघ एवं उसके 40 से अधिक संगठन विगत अनेक दशकों से प्रयासरत हैं. प्रत्येक संगठन संघ की विचारधारा से ओतप्रोत होकर दिन-रात देश व समाज के कल्याण में अनवरत लगे हुए हैं जिसमें अधिवक्ता परिषद भी एक सशक्त संगठन है.

समाज के लिए ये सभी संगठन कितने महत्वपूर्ण और आवश्यक

विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित सह प्रांत कार्यवाह श्री धनंजय कुमार सिंह के द्वारा विषय प्रवेश करवाते हुए दूसरे सत्र में राष्ट्र के नवनिर्माण में संघ एवं समविचारी संगठनों का योगदान पर विशेष चर्चा करते हुए यह बतलाया गया कि समाज के लिए ये सभी संगठन कितने महत्वपूर्ण और आवश्यक है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए झारखंड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह अध्यक्ष उच्च न्यायालय इकाई अनिल कुमार कश्यप ने अपने स्वागत भाषण में उपस्थित अतिथियों और अधिवक्ताओं का खुले दिल से स्वागत किया. वहीं राष्ट्रीय परिषद् सदस्य प्रशांत विद्यार्थी ने कार्यक्रम का विषय प्रवेश करवाकर अधिवक्ता परिषद की स्थापना एवं  कार्यकलापों की जानकारी दी.

प्रदेश मार्गदर्शक सह झारखण्ड विधिज्ञ परिषद् के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्ण के द्वारा कहा गया कि देश की न्यायिक व्यवस्था में सुधार कैसे हो इस पर विचार ही हमारा मूल उद्देश्य है क्योंकि अधिवक्ता परिषद्, अधिवक्ताओं के मानसिक विकास के लिए कार्य करता है जिससे न्याय-व्यवस्था में सुधार लाया जा सकता है.

हमारा काम समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है

 वहीं प्रदेश मार्ग दर्शक सह भारतीय विधिज्ञ परिषद के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा बतलाया गया कि अधिवक्ता परिषद न तो कोई पॉलिटिकल पार्टी है और न ही कोई त ट्रेड यूनियन है,  हमारा काम समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना है.  वहीँ  बिहार-झारखण्ड के संगठन प्रभारी सह प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा अधिवक्ता परिषद् एवं उसके कार्यकलापो के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि परिषद्  विश्व में सबसे बड़ा अधिवक्ताओं का संगठन है और हमारा संकल्प है कि हम देश के प्रत्येक न्यायालय तक पहुंचे. स्थापना दिवस पखवाड़ा मनाने के कार्यक्रमों तथा पूरे साल के आनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित अधिवक्ताओं को दी l

कार्यक्रम में मंच पर टैक्सेशन ईकाई के अध्यक्ष मनोज कुमार, रांची व्यवहार न्यायालय के अध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, बुंडू व्यवहार न्यायालय के अध्यक्ष श्री अनूप जयसवाल, हजारीबाग से आये प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार पाण्डेय, प्रदेश सचिव श्रीमती नीता कृष्णा, प्रदेश ईकाई के मार्गदर्शक श्री गोपाल कृष्ण निताई, झारखण्ड उच्च न्यायालय के डिप्टी सॉलिसिटर जनरल श्री प्रशांत पल्लव आदि मंचासीन रहे .

कार्यक्रम में  ये लोग उपस्थित थे

कार्यक्रम में परिषद् के आजीवन सदस्यों  सर्वश्री राजेंद्र मिश्र, डॉ. भीम महतो, डॉ.संतोष कुमार पाण्डेय, प्रभात सिन्हा, लीना मुखर्जी, हराधन प्रमाणिक, पवन पाठक, राधा कृष्ण गुप्ता, प्रशांत पल्लव, मिथिलेश कुमार पांडेय, अवनीश कुमार मिश्र,  अरविंद गोयल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वही कार्यक्रम में वैसे विशिष्ट लोगों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, जिनका योगदान परिषद में हमेशा से रहा है. जिनमे मुख्य रूप से वरीय अधिवक्ता राजीव शर्मा, अनिल कश्यप, प्रभात सिन्हा, रीतेश कुमार बॉबी,  डॉ. भीम महतो, पवन पाठक, राधा कृष्ण गुप्ता, मिथिलेश पाण्डेय, हराधन प्रमाणिक उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम में झारखण्ड के विभिन्न विधि विश्वविद्यालयों में कार्यरत विधि शिक्षको को स्मृति चिन्ह व पुस्तक-गुच्छ देकर सम्मानित किया गया. जिसमे मुख्य रूप से, डॉ. अरविंद कुमार झा, डॉ. श्यामला, डॉ. नीरल मेहता, डॉ. उत्कर्ष वर्मा, रविंद्र पाठक, डॉ. आलोक कुमार, अमरजीत रंजन, निशु भारद्वाज, डॉ. रश्मि प्रधान, डॉ. उर्मिला कुमारी, प्रो. प्रशांत विक्रम, राजू भगत के अलावा उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता ए के कश्यप, राजीव शर्म, राजेंद्र कृष्ण, प्रशांत सिंह उपस्थित थे.  अस्वस्थता के कारण डॉ.पंकज चतुर्वेदी मंचासीन नहीं हो सके और उन्होंने परिषद् के कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

कार्यक्रम में लगभग 150 अधिवक्तागण उपस्थित रहे

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का मंच संचालन श्रीमती किरण सुषमा खोया तथा धन्यवाद ज्ञापन उच्च न्यायालय इकाई के महामंत्री श्री प्रभात कुमार सिन्हा वहीँ दूसरे सत्र का मंच संचालन श्री अवनीश रंजन मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सचिव श्री राधे कृष्ण गुप्ता के द्वारा किया गया. पूरे कार्यक्रम में लगभग 150  अधिवक्तागण उपस्थित रहे, जिसमें अन्य प्रमुख लोगों में उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मनोज टंडन, साधना कुमार, प्रवीण पाण्डेय, जितेंद्र त्रिपाठी, अमित कुमार सिन्हा, रवि प्रकाश, रोमित कुमार, श्रेष्ठा मेहता, श्रीमती नीता सिन्हा, अजय पाठक, ज्योति लकड़ा, अखौरी अंजनी कुमार, सुरेश प्रसाद, मदन कुमार, रामित सत्येंद्र, अमित कश्यप, विजय कुमार पांडेय, अमरदीप प्रजापति, पवन मंडल, नन्द किशोर, प्रमोद गुप्ता, सत्येंद्र नाथ गोंझू, शंकर साहू, बलिराम प्रसाद जयसवाल, रविंद्र कुमार, आशुतोष पाण्डेय, निक्की सिन्हा, रंजना मुखर्जी के अलावा कई गण्यमान अधिवक्ता विशेष रूप से उपस्थित थे.  यह जानकारी झारखण्ड अधिवक्ता परिषद् के प्रांत मीडिया सह प्रभारी श्री रीतेश कुमार बॉबी के द्वारा दी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *