मालवाहक वाहनों की समय सारिणी में बदलाव को वापस ले प्रशासन : झारखंड चैम्बर

राँची

रांची : झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं चैंबर की सम्बद्ध संस्थाओं ने मालवाहक वाहनों के बदले हुए समय सारणी पर आपत्ति जतायी है. इसमें रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, झारखंड प्लाईवुड एंड गिलास डीलर्स एसोसिएशन, झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, कैटल फीड ट्रेडर्स एसोसिएशन, रेडीमेड क्लोथ्स एसोसिएशन, रांची चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स, झारखंड इलेक्ट्रिक ट्रेडर्स एसोसिएशन, तुपुदाना इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, आलू प्याज़ थोक विक्रेता संघ समेत अन्य संस्थाओं ने विरोध दर्ज किया.

वक्ताओं ने साेमवार काे संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि पूर्व से जो समय चला आ रहा है उसमें भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है और यह परिवर्तन जो सुबह 9 से 11 के समय को 12 बजे एवं शाम के समय जो पांच से 8.30 कर दिया गया है, बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. यह निर्णय व्यापार उद्योग के विपरीत लिया गया है. ऐसे में जिला प्रशासन से प्रतिबंधित समय सारणी को अविलम्ब वापस लिया जाये और पूर्ववत समय सारणी को लागू किये जाने की बात की गयी.

वक्ताओं ने कहा कि पूर्ववत समय सारणी बहाल करने की जरूरत है. क्योंकि, मंदी में माल सुबह खाली होने के बाद डिलीवरी में 12 बजे दिन तक रुकना माल खराब होने के डर के साथ बांटने में समय की कमी से नुकसान हो रहा है एवं औद्योगिक क्षेत्र में रॉ मटेरियल लाने ले जाने में रात्रि सात बजे तक जो कार्य समाप्त हो जाता था. अब 8.30 बजे तक बैठना पड़ रहा है, जो विशेष नुकसान दे रहा है और तुपुदाना से बिरसा चौक में ट्रैफिक जाम की समस्या भी नहीं होती इसलिए नो इंट्री लगाना उचित नहीं है.

इस दौरान चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, झारखंड कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष सह कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, कैटल फीड के अध्यक्ष दीपक सराफ, ट्रैफिक उप समिति चेयरमैन मुकेश पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *