आदित्य विक्रम जयसवाल ने किया कुमारी कन्याओं का पूजन
रांची, 29 सितंबर। सारदीय नवरात्रि के अवसर पर आज 1923 से स्थापित श्री महावीर मंदिर, थड़पख़ना में कुमारी पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक के रूप में उपस्थित आदित्य विक्रम जयसवाल ने 31 कुमारी कन्याओं का तिलक कर उनका पूजन किया।
कन्याओं को प्रदान किए बर्तन व प्रसाद
मंदिर समिति की ओर से उपस्थित कन्याओं को पांच बर्तन, मिठाइयाँ एवं पान भेंट कर उनका पूजन किया गया।
परंपरा को मिल रहा संबल
इस अवसर पर आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि यह परंपरा मंदिर प्रांगण में कई दशकों से चली आ रही है। नवरात्रि में कलश स्थापना के साथ माँ की प्रतिमा स्थापित की जाती है और कुमारी कन्याओं का पूजन कर भंडारा भी आयोजित किया जाता है।
समिति के पदाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर समिति के संगठन महामंत्री रवींद्र वर्मा, जय वर्मा, सुमित वर्मा, रिशु वर्मा, ऋतु विजय, गजेंद्र साहू समेत कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
