Ranchi: कांग्रेस नेता सह प्रोफेशनल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने आदित्य विक्रम जायसवाल को भाजपा की सदस्यता दिलाई.
सदस्यता ग्रहण करने के बाद आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि हमारी पांच पीढियों ने कांग्रेस की सेवा की. कांग्रेस ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. झारखंड को बचाने के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है. जानकारी के अनुसार, आदित्य विक्रम रांची सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन यह सीट झामुमो के खाते में चली गई.