रांची : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने शुक्रवार को राज्यसभा के शून्यकाल में झारखंड में गैर मजरूआ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री और ओरमांझी प्रखंड के मोटा ग्राम के गरीबों से जमीन की लूट के प्रयास का मामला उठाया.
खान, खनिज और बालू के साथ सरकारी जमीन की लूट
साहू ने कहा कि जल, जंगल और जमीन की बात करने वाली झारखंड सरकार में आज खान, खनिज और बालू के साथ सरकारी जमीन की लूट मची है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है सरकार दलालों और बिचौलियों को बचाने के लिए मामलों में शिथिलता बरत रही. सरकारी योजनाओं के लिए जमीन खोजने से जल्द नहीं मिलते हैं.
ओरमांझी के मूटा ग्राम में 100 एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्ज़ा
साहू ने वर्ष 1980-82 में रांची जिलांतर्गत ओरमांझी प्रखंड के मूटा ग्राम में सरकार द्वारा भूमिहीनों को दिए गए 100 एकड़ जमीन को दबंगों द्वारा अवैध कब्जा के प्रयासों एवं भूमि मालिकों को डराने धमकाने का मामला भी उठाया. उन्होंने कहा कि आज जमीन के मालिक दबंगों से डरे सहमे हुए हैं. साहू ने इसकी जांच कराकर दलालों, बिचौलियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कराने की मांग की.