रांची की अधिकतर सड़कों पर ट्रैफिक का अतिरिक्त बोझ बढ़ा, बरियातू रोड पर लगा जाम

राँची

रांची : राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें राज्यभर के लोग शामिल होने के लिए रांची पहुंचे हैं. इस वजह से शहर की अधिकतर सड़कों पर ट्रैफिक का अतिरिक्त लोड बढ़ गया है. बरियातू रोड पूरी तरह से जाम है. हालांकि, रांची के बाहर से बस से आने वाले लोगों और स्कूली बच्चों को बरियातू स्थित डीआईजी ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

विभिन्न जिलों से लाभुक इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बसों से रांची पहुंच रहे हैं. रांची में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. बड़े-बड़े बस में सवार होकर लोग कार्यक्रम स्थल मोरहाबादी में आने के लिए शहर के अंदर आये हैं. रांची के करम टोली चौक पर डीटीओ प्रवीण कुमार और डीएसपी जीतवाहन उरांव खुद ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में जुटे हुए थे. सुरक्षा को लेकर हर चौक चौराहे पर पुलिस की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम स्थल पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डीसी राहुल कुमार सिन्हा, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, सिटी एसपी राजकुमार मेहता खुद सुरक्षा की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *