हजारीबाग/रांची : विश्व एड्स दिवस पर अदाणी फॉउंडेशन ने शुक्रवार को हरली स्थित एसएस उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विद्यार्थियों के बीच जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस अवसर पर एड्स के प्रति जागरुकता की थीम पर आधारित कविता, स्पीच और नाटक आयोजित हुए.
स्कूल परिसर में विद्यार्थियों को बताया गया कि एचआईवी/एड्स के मरीजों के साथ छुआछूत का भाव नहीं रखना चाहिए. क्योंकि, यह बीमारी छूने से नहीं फैलती है. विद्यार्थियों को बताया गया कि पिछले कुछ सालों इस बीमारी के उपचार के लिए कई नए तरीके आजमाए गए हैं और अब भी इससे निपटने के लिए चिकित्सा जगत लगातार प्रयासरत है.
कार्यक्रम के अंत में कविता और स्पीच में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया
कार्यक्रम के अंत में कविता और स्पीच में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. कक्षा 12 की प्रियंका कुमारी प्रथम और काजल कुमारी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. कक्षा 11 की सुहानी और काजल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य मो जफरूल इस्लाम, हेल्पेज इंडिया की अनीता और हरेंद्र कुमार मौजूद थे.