रांची : राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को चेक बाउंस से जुड़े मामले में आरोपित अभिनेत्री अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच रांची सिविल कोर्ट में मध्यस्थता के माध्यम से शनिवार को एग्रीमेंट हुआ. इसमें पहली किस्त के रूप में 20 लाख रुपए का चेक से भुगतान अमीषा पटेल की ओर से शिकायतकर्ता को किया गया.
दोनों पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम जुड़े. इस दौरान झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष सह हाई कोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने भी उनसे बातचीत की. दोनों पक्षों के बीच दो करोड़ 75 लाख देने का समझौता हुआ है. पहली किस्त के रूप में 20 लाख का भुगतान शनिवार को हुआ.
जबकि दूसरी किस्त के रूप में 50 लाख, तीसरी किस्त के रूप में 70 लाख, चौथी किस्त रूप में 62 लाख और अंतिम के रूप में 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपए का भुगतान शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को होना है. पूर्व में अमीषा पटेल ने शिकायतकर्ता को 11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था. मामले में अगली सुनवाई एक 11 मार्च को होगी. शिकायतकर्ता की अधिवक्ता विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव ने बताया कि पहले किस्त 20 लाख रुपए का चेक को 11 मार्च तक क्लियर करने को कहा गया है . बैंक बंद होने का हवाला देकर समय लिया गया है.
इससे पूर्व चेक बाउंस मामले में बीते गुरुवार को न्यायिक दंडाधिकारी डीएन शुक्ला की अदालत में सुनवाई हुई थी. फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल कोर्ट में हाजिर नहीं हुई थी. इसके बाद अदालत ने समझौता के तहत बने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के लिए अमीषा पटेल को नौ मार्च को मध्यस्थता के लिए आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने का आदेश दिया था.
फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. देशी मैजिक फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने रुपये लिये थे, लेकिन फिल्म नहीं बनी. अजय कुमार सिंह द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने दो चेक दिये थे, लेकिन दोनों चेक बाउंस कर गये. इसे लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2018 में दर्ज कराया था.