रांची : शहर की हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या में शामिल आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया.
कोतवाली डीएसपी प्रकाश को गुप्त सूचना मिली थी कि सोनू इमरोज हत्याकांड में शामिल अपराधी मोहम्मद इमरान हिंदपीढ़ी में एक बारात में आया हुआ है. इसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया. वह हत्या की घटना के बाद से फरार चल रहा था.
उल्लेखनीय है कि चार नवंबरए 2018 को मेन रोड स्थित टैक्सी स्टैंड पर डेली मार्केट थाना से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े गैंगवार में कुख्यात अपराधी सोनू इमरोज की हत्या कर दी गई थी. हिंदपीढ़ी में गैंगस्टर सोनू इमरोज और सज्जाद के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. बाद में जेल से जमानत पर बाहर निकलने पर अपराधियों ने सोनू इमरोज की हत्या कर दी थी. इस मामले में शमशाद आलम उर्फ चपटा और तबरेज आलम उर्फ चमरा को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.