Jap

जन अधिकार पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य बने अभिजीत सिंह

बिहार

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राज्य संसदीय बोर्ड का गठन किया है. जिसके अध्यक्ष से लेकर सदस्यों तक की सूची जारी की गई है. इसमें पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन श्रीपुर निवासी जन अधिकार पार्टी (लोक) के प्रधान महासचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह को संसदीय बोर्ड के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. नव मनोनीत संसदीय बोर्ड के सदस्य अभिजीत सिंह ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेवारी सौंपी है उसको पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा.
इनके मनोनयन पर पार्टी के प्रदेश महासचिव मोख्तार प्रसाद गुप्ता , प्रदेश महासचिव सह पूर्वी चंपारण जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह, प्रदेश , प्रदेश सचिव धीरज सिंह, प्रदेश सचिव बिट्टू दुबे, जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, जन अधिकार छात्र परिषद के तिरहूत प्रमंडल अध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, युवा प्रदेश महासचिव नुरैंन आलम, युवा जिलाध्यक्ष रौनक त्यागी, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष मणिभूषण राय, छात्र जिलाध्यक्ष पुन्नू सिंह ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *