
आमिर खान ने अपने फैंस को एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है. वह प्रसिद्ध निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहेब फाल्के के जीवन पर आधारित एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. यह परियोजना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास मानी जा रही है.
दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है, और उनके सम्मान में भारत सरकार ने फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड’ शुरू किया है. अब तक हिंदी सिनेमा में किसी ने भी भारतीय फिल्मों की शुरुआत और इस ऐतिहासिक सफर को बड़े पर्दे पर पेश नहीं किया है. आजादी की लड़ाई के दौर में जन्मी यह कहानी एक ऐसे दूरदर्शी निर्माता-निर्देशक की है, जिसने भारतीय सिनेमा की बुनियाद रखी. अब इस प्रेरणादायक यात्रा को फिल्म में दिखाने के लिए आमिर खान बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी ने पहली बार 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ में साथ काम किया था. करीब 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने दुनियाभर में लगभग 400 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. इसके बाद दोनों ने 2014 में ‘पीके’ के जरिए दूसरी बार हाथ मिलाया. इस फिल्म का बजट 122 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 769 करोड़ रुपये का जबरदस्त कारोबार किया था.
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू होने जा रही है. आमिर खान अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के रिलीज होते ही इस बायोपिक के लिए अपने किरदार की तैयारियों में जुट जाएंगे. राजकुमार हिरानी बीते चार वर्षों से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. फिल्म को दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने न सिर्फ फाल्के के जीवन की अनसुनी बातें शेयर की हैं, बल्कि बायोपिक को वास्तविकता के करीब ले जाने के लिए हरसंभव मदद कर रहे हैं.