
पलामू : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के निमिया गांव में आपसी रंजिश में एक युवक को गोली करने का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है. जख्मी धीरेंद्र कुमार सिंह (40) को गोली लगी है. एमआरएमसीएच में प्राथमिक उपचार करने के बाद धीरेंद्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. धीरेंद्र के शरीर में 40 से 45 छर्रा लगा है.
घटना का कारण पहले से विवाद बताया जाता है. घटना में इस्तेमाल अवैध हथियार 12 बोर का देशी कट्टा बरामद कर लिया गया है.
इस सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पाटन प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह (40) और विजय सिंह( 55 ) को गिरफ्तार किया गया है. दोनों निमियां के रहने वाले हैं.
मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मणि भूषण प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों आरोपितों को जेल भेजने की तैयारी है. घटना में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया गया है.
पाटन के थाना प्रभारी लाल जी के अनुसार गोली का छर्रा लगने से जख्मी धीरेंद्र कुमार सिंह और गोली मारने वाले रंजीत सिंह और विजय सिंह पड़ोसी हैं. 20 से 25 मीटर की दूरी पर उनका घर है. घटना रविवार देर रात की है.
गोली चलने से पहले रंजीत सिंह, विजय सिंह और धीरेंद्र सिंह के बीच पुराने विवाद को लेकर तू तू मैं मैं हुई. गाली गलौज के बाद गोली चली. गोली का छर्रा लगने से धीरेंद्र जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए एमआरएमसीएच में लाया गया. रात 11 बजे से लेकर 11:30 तक इलाज चला और फिर बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया गया.
धीरेंद्र का बयान लेने के बाद स्पष्ट होगा कि गोली किसने चलाई. जिस हथियार से गोली चली वह अवैध है और उसे जब्त कर लिया गया है. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.