पलामू : जिले के पाटन थाना क्षेत्र अतंर्गत असनौर के योगेंद्र यादव की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या छह कट्ठा जमीन विवाद में हुई थी. एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए आए योगेंद्र के बड़े भाई महेंद्र ने शनिवार को यह बात कही. वारदात में उनका भतीजा नारद यादव के अलावा गांव के ही दो सगे भाई दिलीप पासवान और मनवीर पासवान के अलावा बिहार के अमित कुमार सहित दो अन्य शामिल थे.
उल्लेखनीय है कि पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत अमानत-सुखरो नदी के मिलन स्थल दोमुहानी पर शुक्रवार की रात असनौर के योगेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
महेंद्र ने घटनाक्रम के बारे में कहा कि योगेंद्र के साथ लेस्लीगंज के ओरिया से लौट रहे थे. आगे योगेंद्र बाइक से जा रहा था. पीछे से वे भी चल रहे थे. पाटन थाना क्षेत्र के अमानत-सुखरो नदी के मिलन स्थल दोमुहानी पर पहले से घात लगाए दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने योगेंद्र को पकड़ लिया. इसी क्रम में दिलीप पासवान ने गोली मार दी. बाकी पांच अपराधी योगेंद्र को पकड़े हुए थे.
गोली लगते ही योगेंद्र ने आवाज देकर जान बचाने की गुहार लगाई. उसने योगेंद्र को गोली लगा देखकर शोर मचाया तो नदी किनारे से कई युवक दौड़कर वहां पहुंच गए. इसी क्रम में एक को पकड़ लिया गया जबकि पांच भागने में सफल रहे. पकड़ा गया युवक अमित कुमार बिहार का रहने वाला है. दो की पहचान नहीं हो पाई है. महेंद्र ने कहा कि उनकी केवाला की 6 कट्ठा जमीन पर मनवीर और दिलीप पासवान ने कब्जा किया था. जमीन को उनके कब्जे से छुड़ा लिया गया था. इसी को लेकर विवाद था. योगेंद्र के चार बच्चे हैं.