युवा नशा छोड़ें” थीम पर डीबडीह में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न
डीबडीह : “युवा नशा छोड़ें” संदेश के साथ डीबडीह में दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट का आयोजन *प्रयास हमारा* एवं *जय जवान क्लब डीबडीह* के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
फाइनल मुकाबला शांतिपुर टोला और गिरजा टोली के बीच खेला गया, जिसमें गिरजा टोली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि, पूर्व पार्षद श्रीमती सबिता कुजूर द्वारा 7,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। उपविजेता शांतिपुर टोला की टीम को 5,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रही एसपी कॉलोनी की टीम को 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई।
टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर बीएसएफ इंस्पेक्टर सजीत टोप्पो और समाजसेवी राजेश कुजूर थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित अंबर, संजय खलखो, रीता तिग्गा, गॉडविन लकड़ा, अजय उरांव, अजय खलखो, उम्बलन सांगा, कुलदीप तिग्गा, संजय लिंडा, रवि कुमार तिर्की, राजा मनी और एरिक विल्सन तिग्गा उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल की ओर आकर्षित करना और नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करना है।

