17वें राष्ट्रव्यापी रोजगार मेले के दौरान रांची में कुल 187 उम्मीदवारों को मिले नियुक्ति पत्र
रांची, 24अक्टूबर । देशभर में रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्र सरकार की ओर से 17वां रोजगार मेला आयोजित किया गया। यह आयोजन देश के 40 विभिन्न स्थानों पर एक साथ किया गया और कुल 51,000 नवचयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस अवसर पर एक विशेष वीडियो संदेश के माध्यम से सभी नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोशनी का त्योहार दिवाली सभी के लिए नई रोशनी लेकर आया है। उत्सव के बीच नियुक्ति पत्र मिलना उत्सव का उल्लास और सफलता की दोहरी खुशी है। सभी 51,000 अभ्यर्थियों और उनके परिवार के सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई। यह सिर्फ नियुक्ति पत्र नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा का अवसर है। आप जैसे युवा ही भविष्य के भारत की नींव मजबूत करेंगे।
झारखड की राजधानी रांची में रोजगार मेले का आयोजन डोरंडा स्थित जैप-1 शौर्य सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विधानसभा सदस्य सीपी सिंह उपस्थित थे। साथ ही कार्यक्रम में झारखंड के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विधान चन्द्र राय, आरवी चौधरी (निदेशक डाक सेवाएं) तथा अखौरी विश्वप्रिया (भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) भी मौजूद रहे। स्वागत भाषण झारखंड के चीफ पोस्टमास्टर जनरल विधान चन्द्र राय ने दिया।
संजय सेठ ने मंच पर 25 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किए। रांची में कुल 187 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिले, जिनमें झारखंड सहित कुछ अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल थे।
संजय सेठ ने इस मौके पर कहा कि 2022 में रोजगार मेला की शुरुआत के बाद से अब तक 11 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। उन्होंने अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि जहां भी रहें, जिस स्तर पर भी कार्य करें, अपना सर्वश्रेष्ठ दें।
सीपी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना युवाओं को रोजगार प्रदान करना है और यह रोजगार मेला उसी दिशा में एक ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि रोजगार का मतलब सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं, बल्कि स्वरोजगार भी है। प्रधानमंत्री दोनों ही क्षेत्रों में युवाओं को अवसर प्रदान कर रहे हैं। नौकरी पाना ही लक्ष्य नहीं होना चाहिए। हमारे दिलों में ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना भी होनी चाहिए।
नियुक्ति प्राप्त अभ्यर्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। अभ्यर्थियों की नियुक्ति डाक विभाग, रेलवे, गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उच्च शिक्षा, वित्तीय सेवाएं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे पावरग्रिड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कोल इंडिया, गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया, ओएनजीसी सहित अन्य संस्थानों में हुई है।
