रांची : महानगर के कांटा टोली चौक के आगे पुल के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस (जेएच 12जी 4031) ने एक स्कूटी चालक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार की है. घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने बस को पीछा किया और लोवाडीह चौक से पहले उस बस को पकड़ लिया.
नामकुम पुलिस ने बस को जब्त कर लिया
स्कूटी चालक की पहचान नहीं हो पाई है. उसके स्कूटी (जेएच 01 ईडब्ल्यू 0862) नीले रंग की है. स्कूटी का राजू मिर्धा नाम से रजिस्ट्रेशन है. लोअर बाजार थाना की पीसीआर छह और नामकुम थाना क्षेत्र की पीसीआर 19 घटना स्थल पर पहुंची. दोनों पीसीआर वैन में शामिल पुलिस कर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. नामकुम पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि चालक और उप चालक दोनों गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. घटना के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर जाम लगा लेकिन पुलिस ने तुरंत जाम हटवाया.