28वीं सब-जूनियर नेशनल सेपक टकरा प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर बैठक, पदाधिकारियों ने किया इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण
रांची : आगामी 28वीं सब-जूनियर नेशनल सेपक टकरा प्रतियोगिता के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद सेपक टकरा एसोसिएशन ऑफ झारखंड के पदाधिकारियों ने ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एरिना की तैयारी, ब्रांडिंग, टेंट व्यवस्था, सुरक्षा (टीएसआर), आवास, परिवहन एवं अन्य तकनीकी प्रबंधों की समीक्षा की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि सभी व्यवस्थाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाएगा, ताकि प्रतियोगिता का संचालन निर्बाध रूप से हो सके।
चेयरमैन सुनील सूर्यात ने बताया कि प्रतियोगिता 9 से 15 नवंबर 2025 तक रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी। इस दौरान देशभर से करीब 650 खिलाड़ी और 50 तकनीकी पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके अलावा सेपक टकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के लगभग 50 वरिष्ठ पदाधिकारी भी इस आयोजन में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता झारखंड के लिए एक गौरव का विषय है और इससे राज्य के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।
ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी 9 नवंबर को रांची पहुंचेंगे। 10 नवंबर को उद्घाटन समारोह और 14 नवंबर को समापन समारोह आयोजित होगा।
बैठक में वाइस चेयरमैन विभूति भूषण अमर, प्रेसिडेंट उदय साहू, सचिव शिवेन्द्र दुबे, समेत मनोज महतो, मनोज साहू, अजित रॉय चौधरी, राजीव रंजन और सपन साहा उपस्थित थे।
चेयरमैन ने कहा कि आयोजन स्थल की सभी व्यवस्थाओं को उच्च मानक के अनुरूप तैयार किया जा रहा है, ताकि प्रतिभागियों और अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और खेल विभाग के सहयोग के लिए भी आभार जताया।
