रांची

अनुसूचित जाति के हित में निगम में बड़ा कदम, आयोग ने सुधारों पर लगाई मुहर

Ranchi : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य लव कुश कुमार की अध्यक्षता में कचहरी स्थित राज्यकीय अतिथिशाला में रांची नगर निगम के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुसूचित जाति के कर्मियों और नागरिकों को निगम स्तर पर दी जा रही सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि नगर निगम अनुसूचित जाति के कर्मचारियों को वेतन के अतिरिक्त EPF, ESIC और सुरक्षा किट जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। अनुसूचित जाति के नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कर जीवन को सरल बनाया जा रहा है। इसके अलावा DAY-NULM योजना के तहत नागरिकों को ऋण देकर पिंक ऑटो परियोजना, दीदी कैंटीन, सोहराय पेंटिंग और वेंडर मार्केट में स्वरोज़गार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।

वेंडर मार्केट के दुकानदारों की ली जानकारी

लव कुश कुमार ने महिला स्व-सहायता समूह की सदस्याओं और वेंडर मार्केट के उद्यमियों से उनके व्यवसाय की स्थिति के बारे में जानकारी ली। लाभुकों ने बताया कि वे अपने व्यवसाय से जीवन-यापन कर रहे हैं और ऋण चुकाने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है। श्री कुमार ने सभी लाभुकों से कहा कि वे अपनी आय का उपयोग बच्चों के उत्तम भोजन और शिक्षा पर प्राथमिकता से करें। उन्होंने पिंक ऑटो परियोजना की विशेष सराहना की।

आयोग के निर्देश

लव कुश कुमार ने निगम प्रशासन को तीन मुख्य निर्देश दिए:

  1. महिला उद्यमियों और वेंडर्स के लिए समय-समय पर स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग आयोजित की जाए।
  2. निगम क्षेत्र के उन वार्डों और मोहल्लों में जहाँ अनुसूचित जाति के नागरिक अधिक हैं, वहाँ सड़क, बिजली और पानी की व्यवस्था का आकलन कर शीघ्र सुधार किया जाए।
  3. जिन लाभुकों के आवेदन किसी योजना में अस्वीकृत किए गए हैं, उनकी फाइलों की पुनः जाँच कर उन्हें योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि सभी योजनाओं और सुविधाओं का उद्देश्य अनुसूचित जाति के नागरिकों और कर्मचारियों के जीवन स्तर में सुधार करना और उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *