रांची

गुरु नानक देव जी के 556वें ​​प्रकाश पर्व पर रांची में प्रभात फेरी, बड़ी संख्या में शामिल हुए धर्मावलंबी

रांची, 24 अक्टूबर । सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शुक्रवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी, रांची में प्रभात फेरियों की शुरुआत हुई। सिख धर्मावलंबी प्रातः 5.30 बजे ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ का उद्घोष करते हुए गुरुद्वारा पहुंचे।

दर्शन दिऊड़ी गेट से निकली प्रभात फेरी विभिन्न गलियों से होती हुई गुरुद्वारा के पार्किंग गेट पर समाप्त हुई। इस दौरान कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, गीता कटारिया, रेशमा गिरधर सहित अन्य ने सुख निदान प्रीतम प्रभ मेरे…, दीन दरद निवार ठाकुर… और नाम अधार जीवन धन नानक…जैसे शबद गायन कर वातावरण को नानकमय बना दिया।

प्रभात फेरी के दौरान श्रद्धालुओं का पुष्पवर्षा और आतिशबाजी से स्वागत किया गया। सरदार छोटू सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की, जबकि मनीष मिढा ने वाहेगुरु से अरदास की।

मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि इस बार स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है। श्रद्धालुओं से घरों में प्रसाद वितरण की बजाय गुरुद्वारा में ही चढ़ाने की अपील की गई है, जहां संगत के बीच लंगर वितरित किया जाएगा। फेरी निकलने वाले मार्गों की रोजाना सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है।

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढ़ा,अशोक गेरा, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा,रमेश तेहरी, रमेश गिरधर, राजेन्द्र मक्कड़, ईशान काठपाल, गुलशन मिढ़ा, कमल धमीजा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, ज्ञान मादन पोतरा, हैप्पी अरोड़ा, वंश डावरा, रिकी मिड्ढा, मुकेश मुंजाल, पीयूष थरेजा, जगदीश मिड्ढा, रानी तलेजा, सिम्मी मिड्ढा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *