रांची

58वां वार्षिक श्री श्याम महोत्सव पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

भजनों की अमृत वर्षा और झांकियों की छटा से गूंज उठा रांची नगर

रांची : श्री श्याम मंडल, रांची द्वारा आयोजित 58वें वार्षिक श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार, 29 अगस्त को श्री श्याम प्रभु की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर से अपराह्न 4 बजे किया गया।

शोभायात्रा में सर्वप्रथम विभिन्न देवताओं के जयकारों से सुसज्जित बैनर लेकर श्रद्धालु चल रहे थे। पारंपरिक वाद्य यंत्रों और बैंडबाजों की मंगल ध्वनि ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रीकृष्ण लीला पर आधारित आकर्षक झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

श्री श्याम प्रभु दिव्य रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण पर निकले। मार्ग में मंडल के सदस्य भजनों की अमृत वर्षा करते हुए झूमतेनाचते चल रहे थे। “इतनी कृपा सांवरे बनाए रखना”, “तेरे ही भरोसे मेरा परिवार”, जैसे भावपूर्ण भजनों पर भक्तगण झूमते नजर आए।

नगर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं श्रद्धालुओं ने श्री श्याम प्रभु की दिव्य रथ यात्रा का स्वागत किया। घरप्रतिष्ठानों के समक्ष आरती, पुष्पवर्षा तथा प्रसाद वितरण के माध्यम से आस्था की गंगा बहती रही। शोभायात्रा रात्रि 8 बजे मंदिर परिसर में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई।

इस आयोजन को सफल बनाने में सुनील मोदी, अनिल मोदी, प्रमोद बगड़िया, अशोक लाठ, पवन अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल, राकेश मुरारका, अनिल ढांढनीयां, राकेश सारस्वत सहित मंडल के कई सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।

30 अगस्त को होगा ‘प्रेम पुष्प’ का विमोचन और भजन संध्या

झारखंड उच्च न्यायालय की न्यायाधीश होंगी मुख्य अतिथि

शनिवार, 30 अगस्त को रात्रि 9 बजे से अगली कड़ी में गणेश पूजन एवं अष्ट प्रहर ज्योत प्रज्वलन का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड उच्च न्यायालय की माननीय न्यायाधीश श्रीमती अनुभा रावत चौधरी उपस्थित रहेंगी, जो ‘58वां प्रेम पुष्प’ का विमोचन करेंगी।

इसके उपरांत धनबाद से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा अग्रवाल एवं श्री श्याम मंडल, कोलकाता द्वारा भजनों की संध्या सजाई जाएगी। इस भक्ति संध्या में रांचीवासियों की भारी उपस्थिति की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *