22 jan

22 जनवरी को रांची के प्राचीन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में होगा भव्य आयोजन

राँची

रांची : रांची के सेवा सदन पथ पर स्थित एवं नगर के एकमात्र श्री लक्ष्मी नारायण भगवान का मंदिर में 22 जनवरी दिन सोमवार को भव्य समारोह होगा. मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया है की अयोध्या में प्रभु रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ एवं ऐतिहासिक अवसर पर मंदिर एवं इसके आसपास के सारे वातावरण को भव्य राममय कर दिया जाए.

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति एवं श्री हनुमान मंडल के संयुक्त प्रयास तथा श्री राम के भक्तों के सहयोग से 22 जनवरी को दिनभर लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम होगा.

प्रातः 11:00 बजे से सभी भक्तों के लिए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण बड़ी एलईडी स्क्रीन पर किया जाएगा

प्रभु को सवामणि का भोग लगाया जाएगा इसके लिए सभी भक्तों से निवेदन किया गया है कि वह अपने साथ अपने घर से निर्मित कोई एक प्रसाद थाली में जरूर लावे सभी भक्तों के द्वारा लाए हुए प्रसाद को मिलाकर भगवान को सवामणि का प्रसाद चढ़ाया जाएगा.

शाम 5:00 बजे से मंदिर के आसपास दीपोत्सव एवं आतिशबाजी कर माहौल को खुशनुमा किया जाएगा. श्री हनुमान मंडल के द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा तथा इसके पश्चात आरती होगी. प्रभु की आरती के बाद करीबन 500 लोगों के लिए भगवान का प्रसाद भक्तजनों में भंडारे में बांटा जाएगा.  मंदिर समिति ने भक्त जनों से यह निवेदन किया है कि कृपया 22 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं वातावरण को राममय बनाने में अपना सक्रिय सहयोग दें, प्रभु का दर्शन करें एवं प्रसाद ग्रहण करें. यह जानकारी अशोक साबू ने दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *