जिला स्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रांची में सम्पन्न

रांची, 18 सितम्बर 2025 : पर्यटन, कला–संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय) के तत्वावधान में राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित Centre of Excellence, आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र एवं JSSPS (फुटबॉल, हॉकी, तीरंदाजी, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी एवं कुश्ती) में खिलाड़ियों के चयन हेतु आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 18 सितम्बर 2025 को रांची में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम, फुटबॉल ग्राउंड – मंदिर मैदान, मरङ गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, तथा तीरंदाजी रेंज – होटवार मंश सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया गया।
इस ट्रायल प्रतियोगिता में कुल 480 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विभागीय प्रशिक्षकों, स्टाफ व समन्वयकों की सराहनीय भूमिका रही।
प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले प्रमुख प्रशिक्षक एवं अधिकारीगण:
मुख्य प्रशिक्षक: श्री रवि शंकर
श्री करन कुमार कर्मकार, श्री प्रकाश राम, श्री सोना राम चम्पिया, श्री गोपाल तिर्की, श्री कालीचरण महतो, श्री सुनिल महली, श्री अंगद हंसराज, श्री अनमोल टोप्पो, श्री सुधीर गोल्ला, श्रीमती करूणा पूर्ती, श्री करम मुण्डा, श्री जेम्स पूर्ती, श्रीमती डी साईश्वेरी
श्री सौरव कुमार, श्री भरत कुमार साह, श्री संजू कुमार, श्रीमती उमा रानी पालित, श्री राजू साहू, श्री अघनू उराँव, श्री प्रेम महतो
श्री श्याम उराँव, श्री अजय झा, श्री हरिश कुमार, श्री तपन कुमार राउत, श्री शिव सागर, श्री प्रदीप तिर्की, श्री रजनीश कुमार
श्री बबलू कुमार, श्री राजीव रंजन, श्री नरेश कुजूर.
प्रशासनिक सहयोग:
जिला खेल समन्वयक: श्री आशिष कुमार बनर्जी
कार्यालय कर्मी: सुश्री बिरसी मुण्डू, श्री दीपक कुमार, श्री मुकेश कुमार
खेल मित्र: श्री मुन्ना मुण्डा, प्रितम मिर्धा, अंकित मुण्डा, संजीव कुमार
इस चयन ट्रायल के अगले चरण के अंतर्गत Centre of Excellence के लिए चयन ट्रायल दिनांक 19 सितम्बर 2025 को निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा।
मीडिया प्रभारी: अजय झा


