रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित व निर्मित हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का विशेष महोत्सव पौष शुक्ल द्वादशी दिनांक 22 जनवरी सोमवार को सर्वार्थ सिद्धि योग में विविध कार्यक्रमों के साथ प्रातः से रात तक आयोजित होगा. रामनगरी अयोध्या में 550 वर्षों के बाद 22 जनवरी को नए श्री राम मंदिर में श्री रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है.
इस कार्यक्रम हेतु श्री श्याम मित्र मंडल की एक बैठक अध्यक्ष सुरेश सरावगी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपरोक्त निर्णय लिया गया. मंडल के वरिष्ठम सदस्य व पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू को कार्यक्रम का संयोजक एवं मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू को उपसंयोजक मनोनीत किया गया है . कार्यक्रम में मंदिर में विराजमान देवी देवताओं को विशेष पोशाक पहनाकर दिव्य श्रृंगार किया जाएगा . विशेष पूजन अनुष्ठान के बाद हवन का कार्यक्रम होगा. विशेष आरती करके 11000 लड्डू का भोग अर्पित करके आतिशबाजी दीपोत्सव मनाया जाएगा. हवन प्रारंभ होने के बाद सभी सनातनी हवन में आहुति प्रदान कर सकते हैं . भोग लगे 11000 लड्डू का भक्तजनों को वितरित किया जाएगा.
कार्यक्रम संयोजक अजय मारू उपसंयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि
कार्यक्रम संयोजक अजय मारू उपसंयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बड़ी एलइडी स्क्रीन से किया जाएगा मंदिर को रंग बिरंगी लाइट से सजाया जाएगा . श्री रामजी के भजनों का गायन चलता रहेगा मंदिर प्रातः 5:00 बजे से देर रात तक निरंतर खुला रहेगा. लड्डू के अतिरिक्त अन्य प्रसाद भी वितरित किए जाएंगे . श्री श्याम मंदिर के बगल में एक बड़ा फ्लेक्स पोस्टर लगाया जाएगा जिसमें श्री राम मंदिर की अनुकृति श्री राम भगवान का विशाल तैल चित्र आदि रहेंगे. हरमू रोड के सड़क पोल पर भी फ्लेक्स पोस्टर लगाए जाएंगे.
श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में कार्यक्रम को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है प्रतिदिन बैठक हो रही है कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है . श्री श्रवण ढानढनिया प्रदीप राजगढ़िया राजीव रंजन मित्तल श्यामसुंदर शर्मा अनिल नर्नोली पंकज गाड़ोदिया रतन शर्मा संजय सराफ स्नेह पोद्दार अनुज मोदी आशीष डालमिया अमित सरावगी राजेश चौधरी राहुल मारू अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार निखिल नर्नोली रोशन खेमका किशन शर्मा कमलेश सवा अभिषेक सरावगी साहित्य पवन दिनेश अग्रवाल श्याम सुंदर जोशी कौशल चौधरी वेद भूषण जैन सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता समारोह की व्यवस्था में लगे हुए हैं .मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी कार्यक्रम संयोजक पूर्व सांसद अजय मारू ने सभी सनातनी को दिन भर के कार्यक्रम में आमंत्रित किया है.