रांची : राजधानी के अरगोड़ा थाना में मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना निवासी चेतन सिंह ने सोमवार को जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडर्स के एजेंट के खिलाफ मारपीट करने और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है.
चेतन ने कहा कि वह अपने ऑटो से रांची रेलवे स्टेशन से हरमू के विद्यानगर पैसेंजर को छोड़ने गया था. वापसी के दौरान अरगोड़ा चौक पर जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन एंड ट्रेडर्स के एजेंट ने 25 रुपये के रसीद के लिए उसके साथ मारपीट की. एजेंट ने अरगोड़ा चौक के पास रुकने का आवाज दिया. नहीं रुकने पर स्कूटी से पीछा कर मारपीट की जबकि वह सिर्फ स्टेशन से पैसेंजर को निर्धारित जगह पर पहुंचाता है और वापसी के क्रम में खाली ही आते हैं. इसके बावजूद उसके साथ पत्थर से मारपीट की गई. इससे उसका सिर फट गया है और पीठ पर भी काफी चोट लगी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.