रांची : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को संसद में पेश अंतरिम बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार की पिछले 10 वर्षों की विकास गाथा है. साथ ही 2047 के विकसित भारत की रूप रेखा है. गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा सभी वर्गों के उत्थान की सोच है.
तीन करोड़ लोगों को पक्का छत दिया
मरांडी ने कहा कि कहा कि बजट में स्पष्ट नीति और नीयत की झलक है. यह अंतरिम बजट विकास के दशक का बजट है, जिसमें 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. तीन करोड़ लोगों को पक्का छत दिया है. सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की पहुंच आम आदमी तक हुई है. उन्होंने कहा कि यह जीवाईएन ज्ञान का बजट है, जिसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी सशक्तिकरण पर जोर है.