अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड का प्रांतीय अभ्यास वर्ग समारोहपूर्वक प्रारंभ
रांची, 12 जुलाई – अधिवक्ता परिषद, झारखण्ड के तत्वावधान में दो दिवसीय प्रांतीय अभ्यास वर्ग का शुभारंभ आज रांची के श्री हनुमान बख्श पोदार भवन, रानी सती मंदिर परिसर में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ हुआ। इस अभ्यास वर्ग में झारखंड भर से आए लगभग 175 अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया, जिनमें राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, प्रांतीय पदाधिकारी, मार्गदर्शकगण, कार्यकारिणी सदस्य, आयाम टोली, जिलों के प्रभारीगण आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेरठ से पधारे अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय मंत्री एवं झारखंड-बिहार प्रभारी श्री चरण सिंह त्यागी के प्रेरणादायी संबोधन से हुआ। उन्होंने कहा कि,
“अधिवक्ता परिषद समाज के बीच राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और अधिवक्ताओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत कार्य करती है।”
वहीं राष्ट्रीय मंत्री श्री विक्रम दूबे ने परिषद के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए कहा कि,
“हमारा उद्देश्य अधिवक्ताओं को समाज से जोड़ते हुए उनके माध्यम से सामाजिक बदलाव की दिशा में ठोस कार्य करना है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय की पहुंच हमारी प्राथमिकता है।”
कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र मिश्र ने संगठन की मजबूती को अधिवक्ता समाज की मजबूती बताया। उन्होंने कहा कि संगठन आयाम की निरंतरता संगठन को मजबूती देती है।
कार्यक्रम संयोजक व स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन श्री राजेंद्र कृष्ण ने स्वागत भाषण में अधिवक्ताओं के हित में संचालित योजनाओं – जैसे पेंशन योजना, भत्ता योजना, स्वास्थ्य बीमा आदि – का उल्लेख करते हुए परिषद के व्यापक कार्यों पर प्रकाश डाला।
पटना से पधारी क्षेत्रीय लिटिगेशन आयाम प्रमुख श्रीमती अर्चना सिंह ने अधिवक्ताओं के सामाजिक उत्तरदायित्वों की चर्चा की, वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं क्षेत्रीय नॉलेज कलेक्टिव आयाम प्रमुख श्री संजय सिंह ने न्याय क्षेत्र में अधिवक्ताओं के लिए सतत ज्ञान-साधना को आवश्यक बताया।
झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अनिल कुमार कश्यप तथा प्रांतीय महामंत्री श्री विजय नाथ कुंवर का समारोह में मोमेंटो, बुके व शॉल देकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्री प्रशांत कुमार सिंह द्वारा किया गया।
उद्घाटन के पश्चात चार प्रमुख आयामों – संगठन, लिटिगेशन, आउटरीच एवं नॉलेज कलेक्टिव – पर आधारित अभ्यास सत्रों व समूह चर्चा का आयोजन हुआ। सत्रों में अधिवक्ता परिषद के अनेक वरिष्ठ सदस्यगण, युवा अधिवक्ता तथा जिलों से आए प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें श्री राजनन्दन सहाय, श्री राजीव सिन्हा, श्री प्रशांत विद्यार्थी, श्री प्रभात सिन्हा, श्री रीतेश कुमार बॉबी, श्रीमती नीता कृष्णा, श्रीमती विभा बक्शी, श्रीमती लीना मुखर्जी, अमित सिन्हा, हराधन प्रमाणिक, बलदेव शर्मा, सत्येंद्र नाथ गंझू सहित अनेक गणमान्य अधिवक्ता सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का समापन कल 13 जुलाई को दोपहर 1:00 बजे होगा, जिसमें तृतीय से लेकर छठे सत्र तक का आयोजन किया जाएगा। समापन समारोह में नई प्रादेशिक टीम की घोषणा भी की जाएगी तथा कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ होगा।
इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी झारखंड अधिवक्ता परिषद के प्रांत मीडिया सह प्रमुख श्री रीतेश कुमार बॉबी द्वारा साझा की गई।
