
Ranchi: नगर निगम के मृत कर्मियों के परिजन, जो बीते महीने नौकरी की मांग को लेकर अनशन पर बैठे थे, उनके लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है. लंबे समय से अपने अधिकार और न्याय की आस लगाए इन परिवारों को अब प्रशासनिक स्तर पर सहारा मिलता दिखाई दे रहा है. नगर विकास विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में 20 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति दी गई है, जिसमें से 16 पद रांची नगर निगम में और 4 पद बुंडू नगर परिषद के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं.
निर्णय मृत कर्मियों के आश्रितों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं. विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह फाइल प्रशासक महोदय को अग्रेषित कर दी गई है और जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है.
जानकारी के मुताबिक, नियुक्ति के लिए जिन 20 पदों को स्वीकृति मिली है, उनमें सबसे पहले प्राथमिकता उन परिवारों को दी गई है, जिनके सदस्यों की मृत्यु पहले हुई थी. प्रशासन ने यह प्रक्रिया संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ अपनाई है, जिससे किसी के साथ भी भेदभाव न हो.