राधा-कृष्ण मंदिर में होली मिलन समारोह 10 को

यूटिलिटी

रांची : कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में पुंदाग स्थित श्री राधा- कृष्ण मंदिर में 10 मार्च को होली मिलन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने शनिवार को बताया कि संत स्वामी सदानन्द महाराज के आने के बाद वृंदावन की होली के तर्ज पर होली मिलन महोत्सव का आयोजन श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम के परिसर में किया जाएगा.

उन्‍होंने बताया कि यह कार्यक्रम श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर के हॉल में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक गुरु महाराज के सानिध्य में फूलों की होली और अबीर गुलाल की होली खेली जायेगी.

इस अवसर पर श्री राधा- कृष्ण का भव्य श्रृंगार, भजन- कीर्तन किया जाएगा.

कार्यक्रम समापन के बाद सदानंद महाराज शिष्यों और आये हुए भक्तों के बीच प्रसाद वितरण करेंगे आशीर्वाद प्रदान करेंगे. संस्था के अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन महोत्सव में अल्पाहार और ठंडई की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने सभी कृष्ण भक्तों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *