
Ranchi: रांची यूनिवर्सिटी का 38वां दीक्षांत समारोह 7 मार्च को होगा. इस संबंध में बुधवार को यूनिवर्सिटी के सभागार में कुलपति डॉ अजित कुमार सिन्हा की ओर से उनका मैसेज परीक्षा नियंत्रक डॉ विकास कुमार ने पढ़ा. बताया कि दीक्षांत समारोह में ऐसे स्टूडेंट्स शामिल होंगे जिनका परीक्षाफल 1 फरवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2025 के बीच हुआ है. इसमें सम्मिलित होने के लिए 4410 (छात्र-1119, छात्रा-3291) का आवेदन मिला है.
समारोह में कुल 63 गोल्ड मेडल (छात्र 48, छात्रा 15 ) तथा 14 प्रायोजित मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये जाएंगे. समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ, मंत्री राधाकृष्ण किशोर और सुदिव्य सोनू (दोनों झारखंड) भी उपस्थित रहेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ अजय कुमार, डॉ सुदेश साहु, डॉ गुरुचरण साह, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ रोहित श्रीवास्तव, प्रो अरुण कुमार, पीसी झा सहित अन्य भी उपस्थित थे.