विधान सभा सत्र – कहिए तो बैठ जाएं, उत्तर सही नहीं हुआ: उदय शंकर सिंह

यूटिलिटी

रांची : विधायक उदय शंकर सिंह ने सारठ-पालोजोरी और करमा टांड में कॉलेज या मॉडल डिग्री खोलने की मांग की. इसपर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने कहा कि जामताड़ा में महिला महाविद्यालय की स्थापना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. लेकिन उदय शंकर सिंह मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने कहा कि यह काफी दूर है. कहिए तो बैठ जाएं, उत्तर सही नहीं हुआ.

डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि पलामू के बसौरा में राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में पठन-पाठन का काम 2025-26 से शुरू हो जाएगा. खलारी में प्रदूषण के मामले पर कहा कि सरकार गंभीर है. विभाग को निर्देश दिया जाएगा. इस पर आवश्यक पहल की जाएगी.

शराब पीकर पति धर आये तो ठोक दो: हेमलाल

विधायक हेमलाल मुर्मू ने सदन में कहा कि अगर कोई पति शराब पीकर घर आता है, तो उसे ठोक देना चाहिए. उनके क्षेत्र की महिलाएं उन्हें फोन कर पूछती हैं कि उनका पति शराब पीकर घर आया है, क्या उसे ठोक दें? वह उन्हें सुझाव देते हैं कि ठोक दो. उन्होंने कहा कि शराब से परिवार बर्बाद हो रहा है. हेमलाल की इस बात पर भाजपा विधायक नीरा यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य सरकार झारखंड में शराब बिचवा कर क्यों पति को पत्नी से पिटवा रही है.

चालकों के लिए कल्याण योजना की मांग

विधायक अरूप चटर्जी ने सदन में चालकों के लिए कल्याण योजना लागू करने की मांग की. इस पर मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि पड़ोसी राज्य की नीतियों का विस्तृत अध्ययन कर इस पर निर्णय लिया जाएगा. इस कार्य में कम से कम छह महीने लगेंगे. वहीं विधायक अनंत प्रताप देव ने वंशीधर नगर को तीर्थस्थल कॉरिडोर के रूप में विकसित करने की मांग की.

आदिवासी के घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया

विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि चतरा के कुंदा में खतियानी जमीन पर बसे लोगों के 20 घरों को वहां के डीएफओ राहुल कुमार मीणा के आदेश पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया. ये घर आदिवासी और पिछड़ी जातियों के हैं. इसकी जांच कर कराकर दोषी अफसर पर कार्रवाई करें. जिस अफसर पर जांच होना चाहिए, उसी अफसर ने रिर्पोट भेजी है. इस मामले की विधानसभा की कमेटी बनाकर जांच कराई जानी जरूरी है.

इस पर प्रभारी मंत्री योगेंद्र प्रताप ने बताया कि चतरा उत्तरी प्रमंडल की अधिसूचित वन भूमि है. इसकी विस्तृत जानकारी लेकर चलते सत्र में उपलब्ध करा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *