
रांची : जिला स्वास्थ्य समिति रांची के तत्वावधान में मंगलवार 04 फरवरी 2025 को जिला गुणवत्ता आश्वासन समिति की बैठक असैनिक शल्य चिकित्सक सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
बैठक के दौरान डॉ प्रभात कुमार ने बताया की जिला गुणवत्ता समिति के द्वारा एक टीम का गठन किया जाएगा, जो स्वास्थ्य केन्द्रों का दौरा करके गुणवत्ता मूल्यांकन का आकलन करने के साथ ही उसे दूर करने का प्रस्ताव जिला को समय समय जमा करेंगे. साथ ही उन्होने शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों का कायाकल्प, एनक्यूएएस, एवं इन्फ़ैकशन कंट्रोल पर प्रशिक्षण आयोजित करने का सलाह दिया गया.
डॉ रश्मि ने सदर अस्पताल के टिकाकरण केंद्र के पास एक परिवार नियोजन परामर्शदाता बैठाने का सुझाव दिया जिससे परिवार नियोजन कार्यक्रम की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके, साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के सदस्यों का क्वालिटी इंडिकेटर के उपर प्रशिक्षण का प्रस्ताव दिया.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बास्की ने यूपीएचसी, यूसीएचसी एवं यू एएएम का कायाकल्प, एनक्यूएएस, एवं इन्फ़ैकशन कंट्रोल पर प्रशिक्षण आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया. जिला कार्यक्रम प्रबन्धक प्रवीण कुमार सिंह ने मार्च माह में ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य केन्द्रों का एनक्यूएएस आकलन करने की बातें बैठक में कही.
बैठक में डॉ ए के झा – सदर अस्पताल, जिला क्वालिटी कंसल्टेंट अर्चना, रंजीता कुमारी – प्राचार्य एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, प्रणव कुमार झा- पीएसआई इंडिया एवं अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया.