रांची यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, ताऊलु में तीसरा स्थान प्राप्त किया

यूटिलिटी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में चल रहें आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रांची यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज की औऱ ताउलु प्रतिस्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया. रांची यूनिवर्सिटी ले खिलाड़ियों ने कुल 4 गोल्ड, सिल्वर औऱ ब्रोज़ पदक जीते.

इसके पदक विजेता खिलाडी निम्नवत रहें –

गोल्ड मैडल

आस्था उरांव

राकेश टोप्पो

 सिल्वर मेडल

संजना कुमारी

निशांत कोइरी

अंजना कुमारी

सुमित कुमार

तनु कुमारी

 ब्रोज़ मेडल

आस्था उरांव

संजना कुमारी

शिवम उरांव

ललन यादव

सोनाली कुमारी

कुसुम कुमारी

भास्कर ठाकुर

प्रीति कुमारी

इसके अलावे खिलाड़ियों ने ग्रुप औऱ डुएल इवेंट में भी गोल्ड मेडल जीते.

 ग्रुप इवेंट -गोल्ड

 डुएल इवेंट -गोल्ड

इनकी इस सफलता पऱ रांची यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ अजित कुमार सिन्हा सहित डी एस डब्लू डॉ सुदेश कुमार साहू, कुलसचिव डॉ गुरुचरण साहू, एफ ओ प्रीतम कुमार, खेल संयोजक डॉ राजेश गुप्ता, प्रॉक्टर डॉ मुकुंद मेहता, एफ ए अजय कुमार, रांची यूनिवर्सिटी खेल विभाग के सभी अधिकारीगण, पूर्व शारीरिक शिक्षा निदेशक श्री शेखर बोस, श्री ई पी आर हंस,झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाईया डी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *