बिहार में चुनाव से 7 महीने पहले मंत्रिमंडल विस्तार:BJP के 7 विधायक मंत्री बने, इनमें 4 मिथिलांचल से

यूटिलिटी

पटना: बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट में नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा जल्द हो सकता है. बताया जा रहा है कि देर शाम तक सभी नए 7 मंत्रियों के बीच अलग-अलग विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार की टीम में 7 नए मंत्री शामिल हो गए हैं. बुधवार को राजभवन में बीजेपी कोटे से 7 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बारी-बारी से सभी विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई. मंत्री पद की शपथ लेने वाले विधायकों में संजय सरावगी, सुनील कुमार, जीवेश मिश्रा, राजू सिंह, मोतीलाल प्रसाद, कृष्ण कुमार मंटू और विजय मंडल शामिल हैं. वहीं अब इन मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे की चर्चा तेज हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सभी नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा भी आज ही कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि थोड़ी देर के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी.

बीजेपी कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी विधायक बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों से आते हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों के प्रतिनिधित्व के तौर अगर किसी को मंत्री बनने का मौका मिलता है तो निश्चित तौर पर इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. बीजेपी ने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र के महत्व को समझते हुए इस क्षेत्र से 2 विधायकों को मंत्री बनाने का निर्णय लिया है. बता दें, बीजेपी अपने इस दांव से मिथिलांचल के करीब 50 सीटों पर लीड लेने की कोशिश करेगी. बता दें, कृष्ण कुमार मंटू छपरा के अमनौर क्षेत्र, विजय मंडल अररिया जिले के सिकटी, राजू सिंह साहेबगंज, संजय सारावगी दरभंगा जीवेश मिश्रा जाले, सुनील कुमार बिहारशरीफ, मोती लाल प्रसाद रीगा क्षेत्र से आते हैं.

नीतीश कैबिनेट में किनको मिली जगह?

कृष्ण कुमार मंटू (कुर्मी)

  • विजय मंडल (केवट)
  • राजू सिंह (राजपूत )
  • संजय सारावगी (मारवाड़ी)
  • जीवेश मिश्रा (भूमिहार)
  • सुनील कुमार (कुशवाहा)
  • मोती लाल प्रसाद (तेली)

दिलीप जायसवाल ने दिया इस्तीफा

कैबिनेट विस्तार से पहले बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत के तहत दिलीप जायसवाल ने बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. अब दिलीप जायसवाल सिर्फ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर बने रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *