चैंपियंस ट्रॉफी- अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 326 का टारगेट दिया:इब्राहिम जादरान की सेंचुरी, 177 रन बना

यूटिलिटी

चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 326 रन का टारगेट दिया है. बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने बैटिंग चुनी. टीम ने इब्राहिम जादरान की सेंचुरी के दम पर 7 विकेट खोकर 325 रन बना दिए. जादरान ने 146 बॉल पर 12 चौके और 6 छक्कों के सहारे 177 रन बनाए. वे इस टूर्नामेंट में हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं.

अफगानिस्तान से अजमतुल्लाह ओमरजई ने 41 और हशमतुल्लाह शहीदी ने 40 रन बनाए. मोहम्मद नबी ने 40 रन की पारी खेली. इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए. लियम लिविंगस्टन ने 2 विकेट लिए. आदिल रशीद और जैमी ओवर्टन को 1-1 विकेट मिला. आज का मैच हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *