महाशिवरात्रि पर रांची के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई

यूटिलिटी

रांची : महाशिवरात्रि के मौके पर राजधानी रांची के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. बुधवार सुबह से ही रांची के पहाड़ी मंदिर सहित कोकर, बूटी मोड़, लालपुर, बरियातू, चुटिया के सुरेश्वर धाम, नामकुम के मराशिली पहाड़, हिनू, डोरंडा, धुर्वा आदि मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुंच रहे हैं और भक्ति गानों से पूरा वातावरण शिवमय हो गया है.

रांची के पहाड़ी मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की है. साथ ही जलाभिषेक के लिए गर्भगृह में अरघा प्रणाली का भी आयोजन किया गया है, ताकि भक्तों को जलाभिषेक में आसानी हो और वे महादेव से सुख-समृद्धि की कामना कर सकें.

मंदिर प्रबंधन के प्रवक्ता बादल ने बताया कि अब तक लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया है.

वहीं, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए सुबह से ही पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे. उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को कई निर्देश दिए और बताया कि मंदिर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है. इसके अलावा, शहर के अन्य मंदिरों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *