चाईबासा में सुरक्षाबलों को उम्दा कामयाबी, दो डम्प ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद

यूटिलिटी

Chaibasa : चाईबासा पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर को इंफॉर्मेशन मिली कि जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के जंगली और पहाड़ी इलाके में उग्रवादियों ने भारी मात्रा में हथियार औऱ गोला-बारूद छुपा कर रखा है. किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी लग रही ही है. मिली इंफॉर्मेशन पर पुलिस कप्तान के निर्देश पर चाईबासा पुलिस और CRPF के जवानों की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन पर निकल पड़ी. टोंटो थाना क्षेत्र के सरजामबुरू, तुम्बाहाका, पूर्ति टोला और जीम्कीइकीर के आसापस के जंगली और पहाड़ी इलाके को खंगालना शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दरम्यान बीते 24 फरवरी को जीम्कीइकीर जंगल में दो नक्सल डम्प को सुरक्षा बलों ने तहस-नहस कर दिया. वहीं, दोनों डम्प में से हथियारों का जखीरा और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान बरामद किया. सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद सभी सामानों को जब्त कर लिया.

जब्त किये गये सामानों की लिस्ट

एम 16 राइफल (5.56 एमएम) – 01

303 बोल्ट एक्शन राइफल – 05

315 बोर राइफल – 03

फैक्ट्ररी मेड एयर गन – 01

एम 16 राइफल का मैगजीन – 02

बोल्ट एक्शन राइफल मैगजीन – 05

315 बोर राइफल मैगजीन – 03

5.56 एम०एम० का कारतूस – 21

7.62 एम०एम० का कारतूस – 17

315 बोर राइफल का कारतूस – 267

303. बोल्ट एक्शन राइफल का कारतूस – 227

वायरलैस सेट – 03

बैटरी – 02

नक्सली कपड़ा – 11 थान

ऐम्युनिशन पाउच – 08

अन्य रोजाना इस्तेमाल के सामान

यहां याद दिला दें कि नक्सलियों के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, अजय महतो, सागेन अंगरिया और अश्विन के सारंडा और कोल्हान इलाकों में मूवमेंट की खबर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 BN, 203 BN, झारखंड जगुआर और CRPF 60 BN, 197 BN, 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN, की संयुक्त टीमें इस अभियान में जुटी हैं. सर्च ऑपरेशन के दरम्यान ही सुरक्षाबलों को यह कामयाबी हाथ लगी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *