रांची में महाशिवरात्रि के दिन बदली रहेगी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था

यूटिलिटी

Ranchi : महाशिवरात्रि के रोज यानी 26 फरवरी को राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी. भोर के पांच बजे से रात के दस बजे तक शहर में बड़ी गाड़ियों की नो एंट्री रहेगी. संबंधित अधिसूचना रांची के ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली के आदेश पर जारी कर दी गयी है. अधिसूचना में कहा गया है कि 26 फरवरी को महाशिवरात्री का त्योहार मनाया जायेगा. इस दिन भोर के पांच बजे से ही श्रद्धालुओं एवं पूजा-अर्चना करने वालों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ती है. वहीं, शाम में भगवान शिव-पार्वती की भव्य बारात निकाली जाती है. इस कारण शहर की सड़कों पर भीड़ रहती है. श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किये गये हैं.

  • बड़ी वाहनों की नो एंट्री का समय भोर के पांच बजे से रात के दस बजे तक प्रभावी रहेगा.
  • रांची शहर की ओर आने वाली सड़कों द्वारा बड़े मालवाहक वाहन विभिन्न मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे :-

कांके से रांची भाया बोड़ेया : बोड़ेया

चाईबासा-खूंटी से रांची : बिरसा चौक

गुमला सिमडेगा से रांची (अरगोड़ा) : कटहल मोड़

पलामू-लोहरदगा से रांची : पिस्का मोड़

गुमला-सिमडेगा से रांची : ITI बस स्टैंड

जमशेदपुर से रांची : दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम

जमशेदपुर से रांची (भाया सदाबहार चौक) : कुसई / घाघरा

कांके पतरातु रांची (भाया IICM) : चांदनी चौक

बुटी मोड़ से रांची भाया बरियातु : बुटी मोड़

  • बड़े वाहन, मालवाहक वाहन एवं सिटी राइड बस का बुटी मोड़ से बरियातु होते हुए तथा अन्य उपरोक्त मार्गों से नगर क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • बुटी मोड़ से बरियातु मार्ग से छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे.
  • बोड़ेया रोड से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक से जेल चौक की ओर परिचालन कर सकेंगे एवं बरियातु रोड होकर बुटी मोड़ भी जा सकेंगे. इसी प्रकार जेल चौक की तरफ से आने वाले छोटे वाहन करमटोली चौक होते हुए बरियातु से रास्ते बुटी मोड़ जा सकेंगे.
  • कांके की ओर से जाने वाले बड़ी वाहन चांदनी चौक तक ही रहेंगे. छोटे वाहन राम मंदिर मोड से सीधे हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाऐंगे. जुलूस के आने के समय सभी प्रकार के वाहनों का न्यू मार्केट चौक के पहले प्रवेश वर्जित रहेगा. जुलूस जाने के पश्चात ही रातु रोड / न्यू मार्केट चौक की तरफ या हरमू चौक की ओर जा सकेंगे.
  • पंडरा पिस्का मोड़ से नगर क्षेत्र की ओर भारी वाहन, मालवाहक वाहन एवं सिटी राइड बस का परिचालन बन्द रहेगा. छोटे वाहन उक्त मार्ग से आ सकेंगे तथा जुलूस के समय रोड सभी प्रकार के वाहनों का पिस्का मोड़ के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा.
  • मेट्रो गली से न्यु मार्केट तक एवं हरमू रोड में जुलूस यू टर्न के पश्चात ही रातु रोड / न्यू मार्केट चौक से कांके की तरफ या किशोरी यादव चौक की ओर जा सकेंगे.
  • कटहल मोड़ से आने वाली सभी प्रकार की गाड़ी झारखंड नर्सरी के पास से यू टर्न लेकर चापुटोली के रास्ते जा सकेंगे.
  • तिलता चौक से आने वाली सभी प्रकार के वाहन पिस्का मोड़ से यू टर्न लेते हुए चापु टोली के रास्ते जा सकेंगे.
  • शहर के अन्य मार्गों पर छोटे वाहनों का परिचालन पूर्ववत रहेगा.

शिव बारात जुलूस निकलने पर निम्न जगहों पर बेरेकेटिंग की जाएगी-

शनि मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर

दुर्गा मंदिर से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर

मिनाक्षी गली से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर

सुखदेवनगर जाने वाली गली पर

बालाजी मंदिर के पास

सुलभ शौचालय से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर

गौशाला कटिंग से पहाड़ी मंदिर जाने वाले मार्ग पर

शिव बारात का रूट

शिव बारात इन्दुपुरी शिव मंदिर रातु रोड के मुख्य द्वार से निकलकर मेट्रोगली, रातु रोड, रानी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानो मंजिल मार्ग, गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक से वापस होते हुए, पुस्तक पथ, ज्योति संगम, गाँधी चौक, मारवाड़ी टोला, महावीर चौक, प्यादा टोली, रातु रोड होते आरआर स्पोटिंग दुर्गा पुजा समिति के प्रांगण में शिव विवाह एवं शिव बारात का भव्य स्वागत के बाद समापन होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *