दिल्ली सरकार का शपथ ग्रहण 20 को, समय बदला:अब रामलीला मैदान में सुबह 11 बजे समारोह

यूटिलिटी

दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 12 दिन बाद 20 फरवरी को नए मुख्यमंत्री रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह के समय में बदलाव हुआ है. शपथ समारोह 4:30 बजे की जगह अब 11 बजे होगा.

हालांकि, भाजपा ने अब तक CM फेस तय नहीं किया है. पार्टी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को 3:30 बजे बुलाई गई है, जिसमें CM की घोषणा होगी.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज रामलीला मैदान का निरीक्षण किया. चुघ ने कहा कि उप राज्यपाल वीके सक्सेना भी तैयारियों पर नजर रखे हैं. उन्होंने कहा कि शपथ समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. इसमें प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और NDA शासित 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM शामिल होंगे. इसके अलावा उद्योगपति, फिल्म स्टार, क्रिकेट खिलाड़ी, साधु-संत और राजनयिक भी आएंगे.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के 12 से 16 हजार लोगों को भी बुलाने की तैयारी की गई है. कार्यक्रम की व्यवस्था की देखरेख के लिए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने ही शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है.

मुख्यमंत्री की रेस में 6 नाम

वैसे तो भाजपा अपने मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चौंकाती आई है. पार्टी सभी राजनीतिक कयासों को किनारे करते हुए संगठन के पुराने चेहरों को प्रदेश की कमान सौंपती है. इसके बावजूद 6 विधायकों के नाम मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे हैं. सूत्रों के अनुसार पार्टी ने 15 विधायकों के नाम निकाले हैं. उनमें से 9 नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. इन्हीं 9 नामों में CM, कैबिनेट मंत्री और स्पीकर के नाम तय किए जाएंगे.

दिल्ली मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 7 मंत्री हो सकते हैं. ऐसे में चर्चा है कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों से एक-एक भाजपा विधायक को चुना जा सकता है. बिहार और पंजाब चुनाव के अलावा जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए इन्हें चुना जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *