अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट : हेहल किड्स की टीम ने 39 रन से जीत दर्ज की

यूटिलिटी

रांची : आज सरला देवी बिरला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट नेहरू स्टेडियम में हेहल किड्स बनाम बाजरा सी.ए. के बीच खेला गया, जिसमे हेहल किड्स की टीम ने 39 रन से जीत दर्ज की.

हेहल किड्स – 26.2 ओवर में 134/10।

स्वप्निल – 23

कृष्णा – 15

कृष – 15

गेंदबाज -:

आकाश दीप – 32/4

अभिषेक – 19/3

बाजरा सी.ए. – 25 ओवर में 95/10।

वैभव – 14

आकाश दीप – 13

गेंदबाज -:

संस्कार – 15/3

कृष्णा और कृष ने 2-2 विकेट लिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *