49 वीं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड योग टीम केरल रवाना      

यूटिलिटी

रांची : केरल में आगामी 13 से 16 फरवरी तक आयोजित  49 वीं राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए 34 सदस्यीय दल सोमवार को धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस से केरल के लिए रवाना हुई. झारखंड टीम के साथ प्रशिक्षक के रूप में जमशेदपुर के सपन कुमार साह एवं रांची के राहुल पोद्दार तथा टीम के मैनेजर अमरेंद्र कुमार विकल भी केरल रवाना हुए.

सभी खिलाड़ियों को संघ के संजय कुमार झा, पंकज प्रसाद, रजनी बक्शी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामना देते हुए केरल के लिए रवाना किया. झारखंड योग टीम के महिला वर्ग में नंदनी कुमारी, पलक जायसवाल, निशा रजवार, नीलांजना, रिंकी महतो, सरिता कुमारी, सुरभी सिंह, सीमा कुमारी, सृष्टि जैन, आरती देवी, चित्रा साहा, सोनाली मंडल, दीप्ति महतो, रेणु कुमारी, राखी सिन्हा शामिल है.

 वहीं पुरुष वर्ग में मोहित कुमार, रोहित कुमार पंडित, अभिषेक राम, आशीष रंजन, विशाल कुमार सोनी, निशांत कुमार, विनीत सिंह, विक्रम कुमार, शत्रुंजय कुमार, विनय पंडित, अभिषेक कुमार सिंह, डॉक्टर अभिषेक महेश्वरी, रविंद्र कुमार सुमन, चंदन कुमार सिंह, अजीत कुमार, देवीलाल महतो टीम में शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *