![](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/1200-675-23510685-thumbnail-16x9-had.jpg)
हजारीबाग : प्रयागराज कुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे हो श्रद्धालुओं की बोलेरो वाहन हजारीबाग के चरही के बिरसा मैदान के पास सोमवार सुबह दुर्घनाग्रस्त हो गई. इसमें तीन महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि पांच महिला समेत चालक घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.
वहीं घायलों को भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आशा देवी,संजू देवी, सोनी देवी की मौत हो गई है. तीनों रांची निवासी है. घायलों में रंजू देवी, उमा देवी, बुंडू,पुनीता देवी अंशिता देवी मांडर रांची और ज्योति देवी रांची की बताई गई है.