JAC अध्यक्ष पद खाली, इंटर परीक्षा पर संकट, एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं

यूटिलिटी

रांची : JAC के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है. वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के डॉ. देवनाथ सिंह की ओर से वरीय अधिवक्ता राम सुभग सिंह ने यह याचिका दाखिल की है.

याचिकाकर्ता के अनुसार, 18 जनवरी से जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद खाली है. चूंकि परीक्षाओं से जुड़े गोपनीय कार्य जैक अध्यक्ष ही देखते हैं, इसलिए 11 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 पर संकट गहराने लगा है.

अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण, मैट्रिक और इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड निर्धारित तिथि पर डाउनलोड नहीं हो सके. मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड 25 जनवरी और इंटर का 28 जनवरी से जारी होना था, लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं हुआ है.

इससे पहले, अध्यक्ष न होने के कारण आठवीं और नौवीं की 28 जनवरी से होने वाली परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी. वहीं, मार्च में प्रस्तावित 11वीं बोर्ड परीक्षा पर भी अनिश्चितता बनी हुई है.

याचिका में कहा गया है कि कक्षा 8वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं में 21 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं. ऐसे में जैक अध्यक्ष की नियुक्ति में हो रही देरी से राज्य के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *