सैफ हमला केस-आरोपी शरीफुल 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में : मुंबई पुलिस बोली थी- सही आरोपी गिरफ्त में

यूटिलिटी

सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी शरीफुल इस्लाम की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद बुधवार (29 जनवरी) को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस ने बताया कि जांच में यह सामने आया है कि आरोपी ने वारदात से पहले जगह की रेकी की थी और पूरी तरह से तैयारी की थी. आरोपी के कुछ और साथी हो सकते हैं, जिसकी इन्वेस्टिगेशन जारी है. साथ ही, शरीफुल के रिश्तेदारों को पैसे भेजने के मामले की भी जांच चल रही है.

इधर, मंगलवार को मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस परमजीत सिंह दाहिया ने बताया, ‘हमने इस मामले में शरीफुल इस्लाम को पकड़ा है, वही सही आरोपी है.’ उन्होंने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ हमारे पास कई पुख्ता सबूत हैं.

दाहिया ने यह भी कहा कि कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि सैफ के घर से जो फिंगरप्रिंट्स मिले हैं, वह शरीफुल के फिंगरप्रिंट्स से मैच नहीं करते. हम फिंगरप्रिंट्स की जांच कर रहे हैं, अब तक हम किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं.

16 जनवरी की रात 2 बजे सैफ अली खान के घर में हमला किया गया था. उन्हें हाथ, रीढ़ की हड्डी और पीठ पर चोटें आई थीं. मुंबई के लीलावती अस्पताल में 5 दिन इलाज हुआ था.

मुंबई पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 6 बड़ी बातें-

1. ‘सैफ ने नहीं, अस्पताल ने हमले की जानकारी दी थी.’

2. फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट अब तक पुलिस को नहीं सौंपी गई है. फिंगरप्रिंट के सैंपल CID को दिए गए हैं.

3. आरोपी शरीफुल जिन भी लोगों के संपर्क में था, उन सभी से पूछताछ की जा रही है.

4. गलत शख्स को गिरफ्तार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पुलिस को इस बारे में कोई शक नहीं है कि गिरफ्तार हुआ शरीफुल ही आरोपी है. उसकी गिरफ्तारी फिजिकल, टेक्निकल और ओरल एविडेंस के तहत हुई है.

5. सैफ अली खान 4 बजकर 11 मिनट नहीं बल्कि रात 3 बजे पहुंचे थे. इसे लीलावती अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे से कन्फर्म किया गया है.

6. आरोपी शरीफुल बांग्लादेश का है. वो मुंबई आने से पहले कोलकाता में भी रहा है. एक टीम वेस्ट बंगाल में भी जांच कर रही है. इससे पहले खबर आई थी कि पुलिस को आशंका है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं.

पश्चिम बंगाल से हुई महिला की गिरफ्तारी

सैफ पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने 27 जनवरी को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है. सूत्रों का कहना है कि जांच में पता चला है कि हमले के लिए मुंबई से गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम महिला के नाम पर रजिस्टर्ड था.

इससे पहले खबर आई थी कि पुलिस को आशंका है कि सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक से ज्यादा आरोपी शामिल हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *