
लातेहार : लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर सदर थाना क्षेत्र के सेमरियाताड़ गांव के पास से जेजेएमपी के एरिया कमांडर जितेंद्र सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नक्सली सेमरियाताड़ गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से देसी रिवाल्वर और गोलियां भी बरामद की है.
मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादी जितेंद्र सिंह किसी घटना को अंजाम देने के लिए सिमरियाताड़ गांव के आसपास अपने दस्ते के साथ भ्रमणशील है. इस सूचना के बाद डीएसपी और थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. पुलिस ने चिन्हित स्थान पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया तो पुलिस को देखकर उग्रवादी जितेंद्र सिंह भागने लगा, परंतु पुलिस की टीम ने उसे पकड़ लिया.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी पर 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व ही जितेंद्र सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ एक पारा टीचर के घर में जाकर तोड़फोड़ की थी. पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर सरकार के के जरिये इनाम भी घोषित है.