झारखंड में नई उत्पाद नीति लागू: JSBCL के हवाले हुई 1453 शराब दुकानें, 500 दुकानों से बिक्री शुरू
रांची, झारखंड: झारखंड सरकार ने राज्य में शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए सभी खुदरा शराब दुकानों को मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनियों से वापस लेकर झारखंड बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) को सौंप दिया है। अब तक 1453 में से 500 दुकानों से शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है, और शेष दुकानों को भी जल्द संचालन में लाया जाएगा।
🔹 एक जुलाई से शुरू हुई प्रक्रिया, अब पूरी
सरकार द्वारा मैनपावर कंपनियों से शराब दुकानों को वापस लेने की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से शुरू की गई थी, जिसे अब सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। नई उत्पाद नीति के तहत यह कदम उठाया गया है, जिससे राज्य को राजस्व हानि से बचाया जा सके।
🔹 कॉरपोरेशन के माध्यम से होगा संचालन
नई नीति लागू होने तक सभी दुकानों का संचालन JSBCL के माध्यम से ही किया जाएगा। सरकार ने इस व्यवस्था के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें मैनपावर सप्लाई कंपनियों की भूमिका पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। अब दुकानों को पूरी तरह से सरकारी निगरानी और नियंत्रण में चलाया जा रहा है।
🔹 राजस्व बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम
इस फैसले के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य शराब बिक्री से मिलने वाले राजस्व में पारदर्शिता लाना और लीकेज रोकना है। माना जा रहा है कि नई व्यवस्था से राज्य की आमदनी में बढ़ोतरी होगी और शराब के कारोबार में भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।
